Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 81 हजार 500 से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में 81 हजार 500 से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली 12 सितम्बर।कोरोना से पिछले 24 घंटों में 81 हजार 500 से ज्‍यादा मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। एक दिन में ठीक होने वालों की यह सबसे बडी संख्‍या है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 36 लाख 24 हजार से ज्‍यादा लोग संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 77.77 प्रतिशत है।देश में कोरोना से स्‍वस्‍थ हुए मरीजों की संख्‍या सक्रिय मामलों से लगभग 3.8 गुणा हो गई है। पिछले एक महीने में स्‍वस्‍थ हुए मरीजों की संख्‍या में लगभग सौ प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में स्‍वस्‍थ होने वालों की दर में लगातार सुधार देखा जा रहा है और यह बिहार, तमिलनाडु, दिल्‍ली, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान और गुजरात समेत नौ राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 80 प्रतिशत से भी अधिक दर्ज किया गया है।

देश में कोरोना के कारण दर्ज की गई मृत्‍यु दर भी वैश्विक औसत की तुलना में अतिशय कम लगभग 1.66 प्रतिशत रही। 17 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में मृत्‍यु दर एक प्रतिशत से भी कम है। पिछले 24 घंटों में लगभग 1,200 मौतों के साथ अभी तक मरने वालों की कुल संख्‍या 77,472 पहुंच गई है। इसी समय काल में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या लगभग 9 लाख 58 हजार पहुंच गई है।