Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 82.46 प्रतिशत हुई

कोविड से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 82.46 प्रतिशत हुई

नई दिल्ली 27 सितम्बर।देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 82.46 प्रतिशत हो गई है और 49 लाख से अधिक रोगी कोरोना से पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज 88 हजार छह सौ नए मरीज़ों का पता चलने के साथ ही देश में संक्रमित व्‍यक्तियों की कुल संख्‍या 59 लाख 92 हजार पांच सौ से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1124 की मृत्‍यु से मृतकों की कुल संख्‍या 94 हजार 500 से ज्‍यादा हो गई है। कोविड से मृत्‍युदर 1.58 प्रतिशत है।देशभर में नौ लाख 56 हजार से अधिक रोगियों का उपचार चल रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के अनुसार कल देश में नौ लाख 87 हजार आठ सौ से अधिक कोविड जांच की गई। अभी तक कुल सात करोड़ 12 लाख 58 हजार के करीब कोविड जांच की जा चुकी हैं।