नई दिल्ली 28 सितम्बर।केन्द्र सरकार ने खरीफ की फसल 2020-21 के लिए तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा से 13 लाख 77 हजार मैट्रिक टन दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद को मंजूरी दे दी है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार अन्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में इन खाद्य वस्तुओं के मूल्य अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम हुआ, तो इनसे प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद दलहन और तिलहन की सरकारी खरीद को मंजूरी दी जाएगी।
कृषि मंत्रालय ने बताया है कि 1868 रुपये के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हरियाणा और पंजाब से कल तक पांच हजार 637 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई। शेष राज्यों से धान की सरकारी खरीदारी आज से शुरू हो गई है। 2020-21 फसल के लिए कपास की खरीदारी की शुरुआत एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India