नई दिल्ली 29 सितम्बर।वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने आज कहा कि उत्तरी मोर्चे पर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य न तो युद्ध और न ही शांति जैसी स्थिति में है।
श्री भदौरिया ने पत्रकारों से बातचीत में पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ लंबे समय से जारी सीमा विवाद पर कहा कि भारतीय वायुसेना ने तेजी से स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और क्षेत्र में किसी भी दुस्साहस का सामना करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होने कहा कि हाल ही में वायुसेना में शामिल रफाल लड़ाकू विमानों, पहले ही खरीदे जा चुके सी-17 ग्लोब मास्टर विमानों और चिनूक तथा अपाचे हेलीकॉप्टरों से वायुसेना की सामरिक और रणनीतिक क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India