श्रीनगर 09अक्टूबर।जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के गाटीपोरा केलर इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के छुपे होने का सुराग मिला था, जिसके बाद दोपहर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि जैसे ही सुरक्षाबल के जवान उनके छुपने के स्थान पहुंचे, आतंकवादियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।एक आतंकवादी मुठभेड़ के पहले चरण में मारा गया था। अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ अभी जारी है।