भोपाल 22 अक्टूबर।मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के उप चुनाव का प्रचार तेज हो गया है।वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक चुनावी रैलियां कर रहे हैं।इन सभी सीटों पर 03 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि चुनाव नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
मध्यप्रदेश में असली मुकाबला ग्वालियर चंबल क्षेत्र में है, क्योंकि 28 में से 17 सीटें इसी इलाक़े में हैं,इसलिए भाजपा और कांग्रेस का पूरा जोर इन सीटों पर है।सभी प्रमुख नेता ग्वालियर चंबल क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।बुंदेलखंड का हिस्सा होने के नाते, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का भी इस क्षेत्र में खासा प्रभाव है, इसलिए कई सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।
भाजपा को अपनी सरकार बचाने के लिए केवल नौ सीटों की आवश्यकता है, जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतनी होंगी, तभी वह फिर सरकार बनाने की स्थिति में आ सकती है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India