पटना 23 अक्टूबर।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला और उन पर देश को हर मोर्चे पर बर्बादी के कगार पर ले जाने का आरोप लगाया।
श्री गांधी ने आज हिसुआ और कहलगांव से चुनाव रैलियां कर प्रचार अभियान की शुरूआत करके हुए आरोप लगाया कि राज्य और केंद्र में एन डी ए सरकार अपने वादे पूरे करने में विफल रही है। उन्होंने कहलगांव में कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के समय 19 लाख नौकरियां देने का वादा कर रही है लेकिन पार्टी को पिछले सात वर्षों में अपने कामकाज का हिसाब देना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी और जी एस टी ने छोटे कारोबारियों को बुरी तरह प्रभावित किया है।