Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / कीटनाशक के छिड़काव के कारण किसानों की मौत पर नोटिस

कीटनाशक के छिड़काव के कारण किसानों की मौत पर नोटिस

नई दिल्ली 10 अक्टूबर।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कपास की फसल पर कीटनाशक के छिड़काव के कारण किसानों की मौत की खबरों पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है।

मीडिया की खबरों का संज्ञान लेते हुए आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और केंद्रीय कृषि सचिव से इस मामले में चार सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

खबरों के अनुसार महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के कई किसानों को पिछले तीन महीनों के दौरान कीटनाशक से हुए संक्रमण के कारण अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा है।