Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / देश में पिछले 24 घंटों में 21400 रोगी कोविड से हुए ठीक

देश में पिछले 24 घंटों में 21400 रोगी कोविड से हुए ठीक

नई दिल्ली 27 दिसम्बर।देश में पिछले 24 घंटों में 21 हजार 400 रोगी कोविड से ठीक हुए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 95.82 प्रतिशत हो गई है। अब तक कुल 97 लाख 61 हजार 500 से अधिक लोग महामारी से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटों में 18700 से अधिक नए मरीज सामने आए और इसी के साथ संक्रमित लोगों की संख्‍या एक करोड़ एक लाख 87 हजार 800 से अधिक हो गई है। इस समय देश में मरीजों की संख्‍या दो लाख 78 हजार 600 है। 170 दिनों के बाद पीडि़तों की यह सबसे कम संख्‍या है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि भारत ने कोविड महामारी से निपटने में एक और कीर्तिमान प्राप्‍त किया है। दैनिक नए रोगियों की संख्‍या छह महीने के बाद 19 हजार से नीचे के स्‍तर पर आई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्‍या में भी लगातार गिरावट का रूझान बना हुआ है। इस समय भारत में रोगियों की संख्‍या देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या के मुकाबले सिर्फ दो दशमलव सात-चार प्रतिशत रह गई है।