Monday , December 15 2025

स्वदेश निर्मित आकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी

नई दिल्ली 30 दिसम्बर।केन्द्र सरकार ने जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेश निर्मितआकाश मिसाइल के निर्यात को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में रक्षा निर्यात प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से देश को रक्षा निर्यात से आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बड़ी तादाद में कई तरह के रक्षा उपकरण और मिसाइलें देश में बनाई जा रही हैं।उन्होने कहा कि 96 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी तकनीक से निर्मित आकाश मिसाइल देश की रक्षा क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित 25 किलोमीटर तक की मारकक्षमता वाली आकाश मिसाइल लडा़कू विमानों,क्रूज मिसाइलों और ड्रोन पर सटीक निशाना लगा सकती है।