Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / टोल प्लाजा पर टोल के नगद भुगतान की सुविधा 15 फरवरी तक

टोल प्लाजा पर टोल के नगद भुगतान की सुविधा 15 फरवरी तक

नई दिल्ली 31 दिसम्बर।देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल का भुगतान करने के लिए फास्टैग कल से आवश्यक हो जाएगा, हालांकि आगामी 15 फरवरी तक नकद टोल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले महीने अधिसूचना जारी करके उन पुराने वाहनों पर भी फास्‍टैग लगाना अनिवार्य कर दिया था,जिन्‍हें एक दिसम्‍बर 17 से पहले खरीदा गया है।

देश में राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सभी टोल प्‍लाजा पर अनिवार्य रूप से और तीस हजार से अधिक अन्‍य जगहों पर फास्‍टैग बिक्री के लिए आसानी से उपलब्‍ध हैं। फास्‍टैग को अमेजन, फ्लि‍पकार्ट और स्‍नैपडील के माध्‍यम से ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।