Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां जारी

उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां जारी

लखनऊ 05 जनवरी।उत्‍तर प्रदेश सरकार राज्‍य में कोविड टीकाकरण अभियान के लिए सभी आवश्‍यक तैयारियां कर रही है।

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश में आज ड्राई रन चलाया गया। आज कुछ जनपदों में 6 से अधिक स्थानों पर भी ड्राई रन किया गया।उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन करने में केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। भारत सरकार ने वैक्सीनेशन का जो क्रम तय किया है उसी क्रम में वैक्सीन लगायी जायेगी। वैक्सीन के क्रम को किसी भी प्रकार नहीं परिवर्तित जायेगा। प्रदेश में कोविड वैक्सीन भारत सरकार के गाइडलाइन्स के अनुसार ही चरणबद्ध तरीके से लोगों को लगायी जायेगी।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण किया इस बीच राज्य में करोना संक्रमण के मामले घटकर 12386 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 771 नए मरीजों का पता चला है।