Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिक्सी डबल्स के सेमीफाइनल में

रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिक्सी डबल्स के सेमीफाइनल में

बैंकाक 22 जनवरी।थाईलैंड ओपन सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मिक्‍स डबल्‍स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

पुरूष डबल्‍स में सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

महिला सिंगल्‍स में पीवी सिंधु और पुरूष सिंगल्‍स में समीर वर्मा क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गए हैं। छठीं वरीयता प्राप्त सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त रातचानोक इंता-नोन ने 21-13, 21-9 से हराया।

तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोन्सेन ने समीर वर्मा को 21-13, 19-21, 22-20 से हराया।