Thursday , November 27 2025

आप के तीनो सांसद राज्यसभा से एक दिन के लिए निलंबित

नई दिल्ली 03 फरवरी।आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता को आज राज्यसभा से दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीनों सदस्‍य संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन डी गुप्ता कृषि कानूनों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए।

सभापति की चेतावनी के बाद भी वे लगातार नारे लगाते रहे। इस पर सभापति ने मार्शल बुलाकर उन्हें सदन से बाहर करा दिया।