
रांची 03 नवम्बर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन के फिर सत्ता में आने पर लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत मौजूदा पांच की जगह सात किलो राशन मिलेगा।
श्री सोरेन ने आज यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि झामुमो नीत गठबंधन पेंशन राशि भी बढ़ाएगा।उन्होने आरोप लगाया कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासनकाल में 11 लाख राशन कार्ड और तीन लाख पेंशन रद्द कर दी गईं, जिसके चलते कई आदिवासी, दलित भूख से मर गए। श्री सोरेन ने कहा कि मुझे गर्व है कि जहां भाजपा राज में भूख से मौतें आम थी वहीं आपकी अबुआ (हमारी) सरकार में हर झारखंडवासी को हक से राशन, पेंशन और पोषण मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रति माह और आंगनवाड़ी केन्द्रों में मध्याह्न भोजन में बच्चों को अंडा या फल प्रति दिन दिया जाएगा। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India