नई दिल्ली 21 फरवरी।रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अगले तीन साल में सभी रेल मार्गों का विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा।इसके साथ ही राज्य में निर्माणाधीन रेल परियोजनाएं भी पूरी कर ली जाएंगी।
श्री गोयल आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के उत्तरी क्षेत्र में रेल यात्री सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न ढांचागत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल का यह हिस्सा प्राकृतिक रूप से सुंदर है। ऐसे में इसका विकास यहां पर्यटकों को आकर्षित करेगा।
उत्तरी बंगाल में 126 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा रहा है, जिसमें न्यू जलपाईगुड़ी से कूचबिहार के बीच के खंड का विद्युतीकरण हो चुका है। यह पूर्वोत्तर राज्यों को रेल मार्ग से जोड़ने का महत्वपूर्ण जरिया है। भविष्य में इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए ही बांग्लादेश की सीमा से सटे हल्दीबाड़ी स्टेशन का निर्माण किया गया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India