Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / महाराष्ट्र में कोविड के नये मरीजों की संख्या में भारी इजाफा

महाराष्ट्र में कोविड के नये मरीजों की संख्या में भारी इजाफा

मुबंई 15 मार्च।महाराष्‍ट्र में कोविड के नये मरीजों की संख्‍या में अचानक तेज वृद्धि से चिंता की स्थिति पैदा हो गई है, क्‍योंकि राज्‍य में 14 मार्च को कोरोना के करीब 17 हजार नये मरीज सामने आये हैं।

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के बढते मामलों के मद्देनजर कहा कि सरकार एक और लॉकडाउन की बजाय सख्‍त दिशा-निर्देश लागू करने की सोच रही है।श्री टोपे ने साठ वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों से जल्‍द से जल्‍द टीका लगवाने की अपील की है।

उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा जारी हो रहे सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें।