Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / म्यांमार में 90 से अधिक लोगों की हत्या की विश्वस्तर पर निन्दा

म्यांमार में 90 से अधिक लोगों की हत्या की विश्वस्तर पर निन्दा

न्यूयार्क 28 मार्च।म्यांमार में सैन्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान 90 से अधिक लोगों की हत्या होने की वैश्विक स्तर पर कड़ी निंदा की गई है। बारह देशों के रक्षामंत्रियों ने इस सैन्य कार्रवाई की भर्त्सना की है।

अमेरिका ने इस कार्रवाई को म्यांमार में सुरक्षा बलों का आतंक करार दिया है। म्यांमार में पिछले दिनों तख्ता पलट के बाद सबसे घातक कार्रवाई है। सैन्य कार्रवाई में मारे गए इन लोगों का सुबह अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सुरक्षाबलों ने बाधा डालने का प्रयास किया। म्यांमार में एक फरवरी को हुए तख्ता पलट के बाद चार सौ से अधिक प्रदर्शनकारी मारे गए हैं।

ब्रिटेन समेत बारह देशों के रक्षा प्रमुखों ने एक संयुक्त बयान जारी कर सेना की हिंसक कार्रवाई की निंदा की। इस बयान पर अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के भी हस्ताक्षर हुए हैं। बयान में कहा गया है कि सेना को अंतर्राष्ट्रीय मानकों का पालन करना चाहिए और लोगों को नुकसान पहुंचाने की बजाय, उनका संरक्षण करना चाहिए।