Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / राज्यों को रेमडेसिविर की 34 लाख 50 हजार शीशियां आवंटित-गौड़ा

राज्यों को रेमडेसिविर की 34 लाख 50 हजार शीशियां आवंटित-गौड़ा

नई दिल्ली 05 मई।रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने कहा है कि राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को गत 21 अप्रैल तक रेमडेसिविर की 34 लाख 50 हजार शीशियां आवंटित की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले सप्‍ताहों में इसकी आपूर्ति और बढाने के प्रयास किये जायेंगे।

श्री गौडा ने आज यहां इसकी जानकारी देते हुए रेमडे‍सिविर की उत्‍पादन क्षमता प्रति माह 38 लाख शीशियों से बढाकर एक करोड तीन लाख करने के लिए सभी सात विनिर्माताओं के प्रयासों की सराहना की। श्री गौडा ने अन्‍य आवश्‍यक दवाओं की उपलब्‍धता की निरंतर निगरानी करने और कालाबाजारी तथा जमाखोरी पर रोक लगाने पर जोर दिया।

इस बीच भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉक्‍टर सोमानी ने राज्‍य औषधि नियंत्रकों को निर्देश दिया गया है कि वह क्षेत्रीय निरीक्षण के लिए राज्‍य स्‍तर पर टीमें बनायें। दवाओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है।