नई दिल्ली 10 मई।भारतीय वायुसेना और नौसेना कोविड की स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सामग्री की ढुलाई के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय वायुसेना के विमानों ने आज तक देश के विभिन्न भागों के 534 फेरे लगाए हैं। उन्होंने 336 ऑक्सीजन कन्टेनर और अन्य चिकित्सा उपकरण तथा सामग्रीगंतव्य तक पहुंचायी हैं।विमानों द्वारा सामग्री जामनगर, भोपाल, चंडीगढ़, इंदौर, रांची, आगरा, जोधपुर, बेगमपेट, भुवनेश्वर, पुणे, सूरत, रायपुर, उदयपुर, मुंबई, लखनऊ, नागपुर, ग्वालियर, विजयवाड़ा, वडोदरा, दीमापुर और हिंडन तक पहुंचाई गई है।
भारतीय वायुसेना के विमानों ने विभिन्न देशों के 84 फेरे लगाए हैं। उन्होंने एक हजार चार सौ सात मीट्रिक टन क्षमता वाले 81 क्रायोजनिक ऑक्सीजन कंटेनर,एक हजार दो सौ 82खाली ऑक्सीजन सिलेंडर,सात सौ पांच ऑक्सीजन कनसेंट्रेटर और रेस्पिरेटिरी ऑक्सीजन का कच्चा माल जियोलाइट की भी ढुलाई की है।सिंगापुर,दुबई, थाइलैण्ड, ब्रिटेन, जर्मनी, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और इजराइल से उपकरण लाए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India