Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख से भी अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख से भी अधिक लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली 13 जून।देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख से भी अधिक लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के चार करोड़ से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।बिहार, दिल्‍ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष तक के दस लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में अब तक लगभग 20 करोड़ 50 लाख लोगों को कोरोना की पहली वैक्‍सीन दी गई है, जबकि चार करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

इस बीच देश में कोरोना से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 95.26 प्रतिशत हो गई है। कोविड से स्‍वस्‍थ होने की दर लगातार बढ़ रही है और रोगियों की संख्‍या में कमी आ रही है।कल लगातार छठें दिन नए मरीजों की संख्‍या एक लाख से कम रही है।इस दौरान देश भर में कोरोना के 80 हजार 834 रोगी सामने आए, जो पिछले 71 दिन में सबसे कम है।