Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार ने पकड़ा जोर

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार ने पकड़ा जोर

अहमदाबाद 08 दिसम्बर।गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार ज़ोर पकड़ने लगा है।वहीं दूसरी ओर कल पहले चरण की 89 सीटों पर होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।

दूसरे चरण का प्रचार आज से तेज हो गया है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनो आज इस क्षेत्र में प्रचार में जुटे है।प्रधानमंत्री मोदी आज बनासकांठा, गांधीनगर, साबरकांठा और अहमदाबाद ज़िलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे है,जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहमदाबाद, छोटा उदयपुर, खेड़ा और आणंद ज़िलों में जनसभाएं कर रहे है।

राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार कल शाम समाप्त हो गया था।कल होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई है।मतदान पार्टियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा है।

आयोग के सूत्रों के अनुसार एक लाख 74 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैनात किए गए हैं। प्रथम चरण में दो करोड़ बारह लाख से अधिक मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं को मतदान के समय अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र साथ में रखना पड़ेगा। जिसके पास मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं है, वे अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों द्वारा मतदान कर सकेंगे।