न्यूयार्क/नई दिल्ली 24 अगस्त।भारत ने कहा है कि अफगानिस्तान की स्थिरता, क्षेत्र की शांति और सुरक्षा से जुडी है।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि इंद्रमणि पांडेय ने अफगानिस्तान की स्थिति और वहां मानवाधिकारों की गंभीर चिंताओं पर मानवाधिकार परिषद के 31वें विशेष सत्र में कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति भारत के लिए बडी चिंता की बात है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अफगानिस्तान की स्थिति पडोसी देशों के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं होगी और इस देश का इस्तेमाल लश्करे-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन किसी अन्य देश को डराने के लिए नहीं करेंगे।
श्री पांडेय ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि भारत सभी सम्बद्ध पक्षों से कानून तथा व्यवस्था बनाए रखने और अफगानी नागरिकों, संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों तथा राजनयिक स्टाफ के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहता रहा है।श्री पांडेय ने कहा कि भारत हमेशा शांतिपूर्ण, समृद्ध और प्रगतिशील अफगानिस्तान के लिए खडा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India