नई दिल्ली 31 अक्टूबर।उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में किसी भी ऐसे अधिकारी की ड्यूटी न लगाई जाए जिसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने हालांकि निर्वाचन आयोग को मतदान केंद्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में कोई निर्देश देने से इन्कार कर दिया।
न्यायालय ने यह आदेश अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव प्रकाश जोशी की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया।याचिका में मतदान केंद्रों के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए जाने की मांग की गई थी।