Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राज्य त्योहारों पर कोविड की रोकथाम के नियमों का पालन करें सुनिश्चित-भल्ला

राज्य त्योहारों पर कोविड की रोकथाम के नियमों का पालन करें सुनिश्चित-भल्ला

नई दिल्ली 29 सितम्बर।गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से कहा है कि वे आगामी त्योहारों के मौसम में कोविड की रोकथाम के नियमों का पालन सुनिश्चित करें।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कोविड संक्रमण में कमी को देखते हुए यह आशंका है कि लोग उपयुक्त नियमों का पालन करने में लापरवाही बरत सकते हैं।

उन्होने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से यह भी कहा है कि वे प्रत्येक जिले में संक्रमण की दर पर नियमित रूप से कड़ी नजर रखें।