Saturday , October 18 2025

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आंतकवादी मारे गए

श्रीनगर 12 अक्टूबर।जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के तुलरान गांव में आज सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के तीन आंतकवादी मारे गए।

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि  इनमें से एक आतंकवादी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है।उन्होने बताया कि मारे गए आतंकवादियों से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

उन्होने बताया कि..शोपियां ऑपरेशन जो पिछली साल शुरू हुआ था जो अभी सुबह समाप्‍त हुआ है। इसमें तीन दहशतगर्द मारे जा चुके हैं ये तीनों दहशतगर्द लोकल हैं और काफी  लम्‍बे अरसे से मिलेटेंसी कार्यवाहि‍यों में शामिल थे। पिछले कुछ चार दिनों के अंदर यह जो अभियान चलाया है। ये चौथा कामयाब ऑपरेशन है और अभी तक छह टोटल टैरोरिस्‍ट मारे गये हैं..।