Monday , January 12 2026

भूपेश ने घायल जवानों के बेहतर इलाज के दिये निर्देश

रायपुर, 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के मरईगुड़ा लिङ्गलपल्ली सीआरपीएफ कैम्प में एक जवान द्वारा फायरिंग की घटना में चार जवानों की मृत्यु की दुर्भाग्य जनक घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।उन्होनेघटना में मृतक जवानों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

उन्होने इस घटना में घायल जवानों के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।