Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / आतंकवादी गुटों की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां जारी -अमरीका

आतंकवादी गुटों की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां जारी -अमरीका

वाशिंगटन/नई दिल्ली 17 दिसम्बर।अमरीका ने कहा है कि पाकिस्‍तान से संचालित आतंकवादी गुटों की भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां जारी है।

अमरीका की वैश्‍विक आतंकवाद पर रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान के स्‍थानीय अधिकारी जैश-ए-मोहम्‍मद के मुखिया मसूद अज़हर और 2008 के मुम्‍बई हमले के साजिशकर्ता साजिद मीर सहित अन्‍य आतंकी संगठनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

अमरीकी विदेशमंत्री एंटनी ब्‍लिंकन ने 2020 की आतंकवाद पर रिपोर्ट के बारे में कहा है कि लाहौर के आतंकरोधी अदालत ने लश्‍कर-ए-तैयबा के हाफिज सईद को कई बार दोषी ठहराया है लेकिन उसके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्‍तान में कुछ मदरसे आतंक को बढ़ावा देने की शिक्षा दे रहे हैं।

भारत-अमरीका सहयोग पर महत्‍व देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत कर रहा है।