रायपुर 20 जुलाई।रायपुर के कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने आज यहां केन्द्रीय जेल का औचक निरीक्षण किया,और  जेल में बंदियों के भोजन, चिकित्सा और सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दोनो अधिकारियों ने यहां बंदियों द्वारा निर्मित किए जा रहे साबून, प्रिटिंग मटेरियल, सिलाई, लौह सामग्री आदि का भी जायजा लिया और उसके बदले में बंदियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन राशि की जानकारी ली। उन्होने महिला और पुरूष बैरकों में पहुंचकर बंदियों से चर्चा भी की और उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली।
कलेक्टर श्री भारतीदासन ने निरीक्षण के दौरान छह वर्ष की दो बालिकाओं को इनकी माताओं से चर्चा कर इनके आगे की बेहतर पढ़ाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अपर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India