Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु के तटवर्तीय जिलों में हो रही हैं मूसलाधार वर्षा

तमिलनाडु के तटवर्तीय जिलों में हो रही हैं मूसलाधार वर्षा

चेन्नई 04 नवम्बर।तमिलनाडु और पुदुच्चेरी के तटवर्तीय जिलों में आज दोपहर बाद से ही मूसलाधार वर्षा हो रही है।इससे निचले इलाकों के अधिकतर भाग फिर जलमग्‍न हो गये हैं।

चेन्‍नई के आर. के. नगर और मडीपक्‍कम जैसे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी भरा हुआ है। नागपट्टिनम के कुछ इलाकों में सैंकड़ो एकड़ धान की फसल को पिछले छह दिनों की लगातार बारिश से नुकसान पहुंचा है।विल्‍लूपुरम, अरियालूर, वैल्‍लौर और कडनौर जिलों में भारी बारिश से भूमि जलस्‍तर बढ गया है।

कांचीपुरम की मदुरंतागम झील का जलस्‍तर तेजी से बढ रहा है।इसको देखते हुए प्रशासन ने आसपास के 21गावों को बाढ़ की चेतावनी जारी की है। कांचीपुरम जिले में 15 से अधिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में लगाया गया है।