Wednesday , September 17 2025

भारत और चीन अगले सप्ताह करेंगे कोर कमांडर स्तर की बातचीत

नई दिल्ली 08 जनवरी।भारत और चीन तीन महीने के अंतराल के बाद अगले सप्ताह कोर कमांडर स्तर की बातचीत करेंगे।

पूर्वी लद्दाख में 21 महीने से चल रहे गतिरोध को हल करने के लिए 14वें दौर की यह वार्ता 12 जनवरी को होगी। इस बातचीत में भारतीय दल का नेतृत्व लेह स्थित थलसेना की 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता करेंगे।

यह बातचीत चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के 15 से अधिक स्थानों का नया नामकरण करने के बाद हो रही है।