चेन्नई 06 नवम्बर।तमिलनाडु के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।
बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और मध्य पूर्व के आसपास हवा का कम दवाब बनने और मन्नार की खाड़ी में हवा का चक्र बनने के कारण नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेन्नई, कांचिपुरम, तिरुवल्लूर, अरियालुर, वेल्लौर, और विल्लुपुरम के कई हिस्सों में बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज से बारिश में कुछ कमी आने का अनुमान व्यक्त किया है। मछुआरों को समुद्र में जाने के समय सतर्कता बरतने को कहा गया। चेन्नई जिला प्रशासन ने कहा है कि पिछले मंगलवार से बंद सभी स्कूल आज से खुल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ई के पलानीसामी ने कल चेन्नई में कोलाथुर, कोडुंगेयूर और कीलकतालाई का दौरा किया। राज्य के राजस्व मंत्री आर बी उदय कुमार ने कल चेन्नई में कहा कि वर्षा से संबंधित घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई है।