नई दिल्ली/श्रीनगर 06 नवम्बर।जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा राज्य के पांच दिन के दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचे।श्री शर्मा तीन दिन तक घाटी में रहेंगे और इसके बाद दो दिन के लिए जम्मू जाएंगे।
केंद्र सरकार ने पिछले महीने श्री शर्मा को सभी पक्षों से बातचीत कर राज्य की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ताकार नियुक्त किया था।श्री शर्मा विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, लोगों और विभिन्न पक्षों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास करेंगे।
श्री शर्मा ने कहा कि वे ऑनलाइन दुष्प्रचार और नारेबाजी पर अंकुश लगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि राज्य के युवा और विद्यार्थी शांति प्रक्रिया में शामिल हों। श्री शर्मा को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।