Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए

कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी मारे गए

श्रीनगर 12 मार्च।सुरक्षा बलों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के साथ कल रात तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को मार गिराया है।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ के बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि पिछली रात पुलिस और सिक्‍योरिटी फोर्सेज़ ने कश्‍मीर के अलग-अलग क्षेत्रों के अंदर ऑपरेशन लॉन्‍च किए थे,जिसमें तीन ऑपरेशन जोसल एनकाउंटर में तब्दील हुए। एक ऑपरेशन पुलवामा चेवाकलां में हुआ जिसमें जैश-ए-मोहम्‍मद के दो आतंकी मारे गए। दूसरा ऑपरेशन गांदरबल में सेरच गांव में हुआ जिसमें एक आतंकी मारा गया और तीसरा ऑपरेशन हंदवाड़ा के रजवार फारेस्‍ट में हुआ जिसमें एक आतंकी मारा गया।

उन्होने बताया कि इनके पास से बड़ी मात्रा से हथियार एवं गोला बारूध बरामद किया गया हैं।इन आतंकियों ने कई आतंकी वारदातों को पूर्व में अंजाम दिया था।