Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / रायपुर से अपहृत तीन वर्षीय बालक को पुलिस ने किया बरामद,तीन गिरफ्तार

रायपुर से अपहृत तीन वर्षीय बालक को पुलिस ने किया बरामद,तीन गिरफ्तार

रायपुर 20 मार्च।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 10 दिन पूर्व अपदृत तीन वर्षीय बालक को पुलिस ने देहरादून से बरामद कर उसे अपहृत करने वाले दो लोगो तथा खरीदने वाले को गिरफ्तार कर लिया हैं।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि राजधानी के सिविल लाइन्स इलाके में राजेन्द्र नगर बूढ़ी माई मंदिर के किनारे झोपड़ी से गत 09 मार्च को एक तीन वर्षीय बच्चे का रात्रि में सोते समय अपहरण कर लिया गया था।इसकी प्राथमिकी उसके पिता बजरंग सोनवानी ने दर्ज करवाई थी।पुलिस ने इसके बाद लगभग एक हजार सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया और रेलवे स्टेशन एवं टोल प्लाजा के कैमरों के फुटेज भी देखे।

उन्होने बताया कि इस दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली जिसके आधार पर रायपुर पुलिस की 10 सदस्यीय टीम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून रवाना की गई।इस टीम ने वहां पहुंचकर मुख्य आरोपी इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया जिसने पूछताछ में बच्चे को सलीम अहमद को बेचने की जानकारी दी।उसने यह भी बताया कि सलीम के पास बेटा नही था और उसने बेटा कहीं से लाने पर बड़ी रकम देने का वादा किया था।इसने यह भी बताया कि उसने बच्चे का अपहरण करने से पहले कई दिन रेकी की थी और अपहरण करते समय शेरखान उर्फ गुड्डू भी उसके साथ था।

पुलिस ने सलीम को भी गिरफ्तार कर बच्चा उसके पास से बरामद कर लिया।इन सभी को लेकर पुलिस रायपुर पहुंच गई हैं।इस बीच खबर हैं कि इनकी गिरफ्तारी की जानकारी होने के बाद ट्रेन से भाग रहे शेरखान को भी पुलिस ने ट्रेन में इटारसी में हिरासत में ले लिया हैं।मुख्य आरोपी इरफान अहमद मुख्य रूप से देहरादून का निवासी हैं और पिछले 20 वर्षों रायपुर के मंदिर हसौद में रहता हैं।