
मुबंई 24 मार्च।इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल)के 15वें संस्करण की शुरुआत शनिवार से हो रही है।इस संस्करण के लिए 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज शनिवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस आईपीएल की खास बात यह है कि अब दर्शकों को भी 25 प्रतिशत क्षमता के साथ मैच देखने की अनुमति दे दी गई है।
इस बार आईपीएल में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं और दो नई टीमें लखनऊ सुपर जाइन्ट्स और गुजरात टाईटन्स अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। इस बीच महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उनके स्थान पर रवीन्द्र जडेजा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।धोनी आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। धोनी ने 2008 में पहले सीजन में ही चेन्नई की कप्तानी संभाली थी। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India