Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूलों के गठन को दी मंजूरी

रक्षा मंत्रालय ने 21 नए सैनिक स्कूलों के गठन को दी मंजूरी

नई दिल्ली 26 मार्च।रक्षा मंत्रालय ने गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 नए सैनिक स्कूलों के गठन को मंजूरी दे दी है।

देश भर में 100 नए सैनिक स्‍कूल बनाने की सरकार की योजना के प्रारंभिक चरण में ये स्‍कूल खोले जाएंगे। नए स्कूल वर्तमान सैनिक स्‍कूलों से अलग होंगे। ये सैनिक स्‍कूल अपने संबंधित शिक्षा बोर्डों के अलावा, सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे और सोसायटी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करेंगे।

एक सौ नए सैनिक स्कूलों की स्थापना का उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उन्हें सशस्त्र बलों में भर्ती होने सहित, भविष्‍य में नए अवसर प्रदान करना है। मंत्रालय ने कहा कि इन स्कूलों में सैनिक स्कूलों की तरह ही कक्षा छह में दाखिला दिया जाएगा।