Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / सीरिया की सेना ने आईएस से अल्बु-कमाल पर कब्जा लिया वापस

सीरिया की सेना ने आईएस से अल्बु-कमाल पर कब्जा लिया वापस

दमिश्क 10 नवम्बर।सीरिया की सेना ने आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट को हराकर पू्र्वी शहर अल्बु-कमाल पर वापस नियंत्रण कर लिया है। यह इस्लामिक स्टेट का आखिरी गढ़ था।

इराक के शिया लड़ाकुओं के समर्थन वाली सीरियाई सेना ने कहा कि उसने अल्बु कमाल से आईएस आतंकवादियों को निकालकर वापस इस पर कब्जा कर लिया है।अल्बु कमाल अमरीकी नियंत्रण के दौरान सीरिया से इराक में और सीरियाई युद्ध के दौरान इराक से सीरिया में आतंकवादियों की आवाजाही की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा है।

इससे पहले सीरियाई सेना ने दीर अज जोर और कुर्दिस बल ने रक्का शहर को इस्लामिक स्टेट से छुड़ा लिया था।सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने भी पुष्टि की है कि सीरियाई सेना ने अल्बु कमाल पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है।