नई दिल्ली 09 जून।निर्वाचन आयोग ने देशके 16वें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा।मतगणना 21 जुलाई को होगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव की अधिसूचना 15 जून को जारी होगी। 29 जूनतक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 जून को की जाएगी।वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्यसभा के महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचन अधिकारी होंगे। 776 संसद सदस्यों और विधानसभाओं के 4033 सदस्यों सहित चार हजार आठ सौ नौ निर्वाचक राष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।उन्होने कहा कि मतदान और मतगणना के दिन सभी कोविड दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।