Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों से नड्डा एवं राजनाथ करेंगे चर्चा

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों से नड्डा एवं राजनाथ करेंगे चर्चा

नई दिल्ली 12 जून।केन्द्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श के लिए पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अधिकृत किया है।

पार्टी महासचिव अरूण सिंह ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों वरिष्‍ठ नेता एन.डी.ए. के सहयोगी दलों, यूपीए गठबंधन के दलों तथा अन्‍य राजनीतिक दलों के नेताओं और निर्दलियों के साथ राष्‍ट्रपति चुनाव के बारे में चर्चा करेंगे।

सत्तारूढ़ दल ने इस बार चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के तुरंत बाद विपक्षी दलों के साथ विचार विमर्श शुरू करने का निर्णय ले लिया हैं।पिछली बार विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ दल पर बहुत देर से शुरू करने का आरोप लगाते हुए अपना उम्मीदवार उतार दिया था।इस बार सत्ता पक्ष के पास अपने उम्मीदवार के जिताने के लिए कुछ कम वोट हैं,इस कारण माना जा रहा हैं कि वह इस बार विपक्षी दलों से वह समय रहते विचार विमर्श शुरू करना चाहती हैं।

ज्ञातव्य हैं कि राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल आगामी 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है।