Friday , January 10 2025
Home / देश-विदेश / कुंवर्स ग्लोबस स्कूल के संस्थापक है राजेश सिंह श्रीलंका के शिक्षा मंत्री सूसिल प्रेमजयंथा ने किया सम्मानित

कुंवर्स ग्लोबस स्कूल के संस्थापक है राजेश सिंह श्रीलंका के शिक्षा मंत्री सूसिल प्रेमजयंथा ने किया सम्मानित

लखनऊ। साउथ एशियन इंटरनेशनल एजुकेशन समिट – 2022, कोलंबो, श्रीलंका को साउथ एशियन इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड डेवलपमेंट द्वारा आयोजित किया गया था, आयोजन का मर्गदर्शन श्रीलंका में लोक प्रशासन, गृह मामलों, प्रांतीय परिषदों और स्थानीय सरकार के मंत्री दिनेश गुणवर्धने द्वारा किया गया था ।
यह आयोजन 18 से 20 जून 2022 तक कोलंबो, श्रीलंका में हुआ। दयाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, लखनऊ के प्रबंध निदेशक राजेश सिंह की अध्यक्षता में कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ, भारत इस आयोजन के सहायक भागीदारों में से एक था।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बीच शैक्षिक प्रथाओं के आदान-प्रदान की एक मजबूत प्रणाली स्थापित करना और एसडीजी 4, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मिलकर काम करना है। कुंवर ग्लोबल स्कूल, लखनऊ के अध्यक्ष राजेश सिंह के गतिशील नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समर्थन तलाशने और सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।