Friday , December 27 2024
Home / बाजार / गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, पढ़े पूरी खबर

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आई जबरदस्त तेजी, पढ़े पूरी खबर

गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 623 रुपये पर पहुंच गए। दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला के पास भी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर हैं। कंपनी में झुनझुनवाला की बड़ी हिस्सेदारी है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में यह तेजी बोनस इश्यू की एक्स-डेट पर आए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में इस साल अब तक करीब 74 फीसदी की गिरावट आई है। हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है कंपनी  नजारा टेक्नोलॉजीज 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी निवेशकों को हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी ने बोनस इश्यू की एक्स-डेट 24 जून फिक्स की है। वहीं, बोनस शेयर इश्यू की रिकॉर्ड डेट 27 जून 2022 फिक्स की है। डिजिटल गेमिंग और स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में करीब 17 फीसदी बढ़कर 4.9 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 4.2 करोड़ रुपये था। जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में ऑपरेशंस से मिलने वाला कंपनी का रेवेन्यू करीब 42 फीसदी बढ़कर 175 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 123 करोड़ रुपये था। बिग बुल के पास कंपनी में 10.10 फीसदी हिस्सेदारी  जनवरी-मार्च 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, गेमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की 10.10 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले 6 महीने में नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब 73 फीसदी गिरे हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 60 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 1 महीने में नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 49 फीसदी की गिरावट आई है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,356 रुपये है। वहीं, कंपनी का 52 हफ्ते का लो-लेवल 570 रुपये है।