Thursday , December 26 2024
Home / देश-विदेश / सड़क जाम होने से जबलपुर से अमरकंटक जाने और आने वाले वाहनों का लगा जमावड़ा

सड़क जाम होने से जबलपुर से अमरकंटक जाने और आने वाले वाहनों का लगा जमावड़ा

जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम कारोपानी में सड़क, पानी की मांग पूरी नही होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे चका जाम कर दिया। होकर रहे प्रदर्शन। सड़क पर झाड़ियां रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। सड़क जाम होने से जबलपुर से अमरकंटक जाने और आने वाले वाहनों का जमावड़ा लग गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम करोपानी के बैगान टोला में जनजाति समाज के लगभग 40 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके टोला में न तो सड़क है और न ही पेयजल की व्यवस्था। जनप्रतिनिधियों सहित विधायक से भी समस्या के समाधान की मांग की बार करने के बाद भी अभी तक कोई पहल नही की गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चका जाम कर मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की समझाइश के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे है।