एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के नए लुक्स का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. हर किसी को इस बात की एक्साइटमेंट रहती हैं कि इस बार उर्फी क्या नया एक्सपेरिमेंट करके सामने आएंगीं. हर दिन उर्फी का नया लुक लोगों को हैरान कर देता है. एक ऐसा ही लेटेस्ट लुक एक्ट्रेस का सामने आया है. इस बार उर्फी जावेद ऑरेंज कलर की शॉर्ट वन पीस स्ट्रैपी ड्रेस में बेहद बिंदास अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Cf0eUYyFZ8H/?utm_source=ig_embed&ig_rid=8ce672f1-bfe9-49d7-b849-e4132b5d48ea
सामने आए लेटेस्ट वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी अपने फोन के कैमरा से शीशे के सामने खड़ी मटकते हुए वीडियो बना रही हैं और अपने इस लुक को कैमरे में कैद कर रही हैं. इस दौरान उर्फी चटक रंग में बरसात के मौसम में रंगो का मजे देती दिखाई दे रही हैं. उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं
महज 25 साल की हैं उर्फी जावेद
एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसे ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. उर्फी जावेद की उम्र महज 25 साल है और वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, फैंस को भी हर दिन उर्फी के लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है
उर्फी के फैशन एक्सपेरिमेंट
उर्फी का हर एक पोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है. ज्यादातर ये पोस्ट खबरों में उर्फी के अजीबोगरीब फोटोशूट को लेकर ही रहती हैं. दरअसल, अपने काम से ज्यादा उर्फी अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से ही खबरों में होती हैं. कभी जूट के बोरे से कपड़े बना लेती हैं तो कभी शीशे के तो कभी सिर्फ फोटो लगाकर कपड़े बना लेती हैं.