नई दिल्ली 16 नवम्बर।राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एन जी टी) ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि 10 वर्ष पुरानी डीजल टैक्सियों को जब्त करे क्योंकि इनसे वायु प्रदूषण होता है।
एन जी टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार की अगुवाई वाली पीठ ने दिल्ली सरकार से कहा है कि जल्दी से जल्दी ऐसे वाहनों को सड़कों से बाहर करें। पीठ ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले और निर्देशों के विरूद्ध बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में डीजल टैक्सियां चल रही है।
एन जी टी ने पर्यावरण और वन मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय, दिल्ली सरकार तथा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कहा है कि समन्वय और सहयोग के साथ प्रदूषण नियंत्रण करने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता में सुधार के कारगर कदम उठायें। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के बारे में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एन जी टी ने ये निर्देश दिये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India