दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर दौरे की अनुमति मिलने में देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। जी दरअसल हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब एक आम नागरिक विदेश जाने के लिए स्वतंत्र है तो अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं जा सकता?’ केजरीवाल ने कहा, ‘मैं कोई अपराधी नहीं हूं, चुना हुआ मुख्यमंत्री हूं।’ आप सभी को बता दें कि केजरीवाल ने सिंगापुर दौरे की अनुमति न मिलने के पीछे की वजह राजनीति को बताया। जी दरअसल हाल ही में दिल्ली सीएम ने कहा, ‘एक चुना हुआ मुख्यमंत्री विदेश क्यों नहीं जा सकता, राजनीति के अलावा और क्या कारण हो सकता है?’
इसी के साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि, ‘जब से मैं मुख्यमंत्री बना हूं तब से मैं वैसे ही बहुत कम विदेश गया हूं, बस 1-2 बार ही गया हूं, शायद। जब देश की तरक्की की बात हो रही है, देश का नाम रोशन होने जा रहा है, दुनिया हमारे देश की बात कर रही है तब मुझे लगता है कि हम को पार्टी वाली राजनीति छोड़कर सब को एकजुट होकर बात करनी चाहिए।’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘मैं कोई अपराधी नहीं हूं। मैं चुना हुआ सीएम हूं। मुझे क्यों रोका जा रहा है। ये समझ से बाहर है। मुझे सिंगापुर की सरकार ने दिल्ली मॉडल प्रस्तुत करने के लिए विशेष तौर पर बुलाया है। दुनियाभर के लोग दिल्ली मॉडल के बारे में सुनेंगे इससे देशभर में नाम बढ़ेगा।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी भी दिल्ली के स्कूल देखने आई थीं। नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री मोहल्ला क्लिनिक देखने आए। वान की मून मोहल्ला क्लीनिक देखने आए। केंद्र को ऐसी चीजों को रोकना नहीं चाहिए। यह जाहिर तौर पर राजनीति है, कानूनी तौर पर कोई कारण नजर नहीं आ रहा है। न कोर्ट की रोक है, न ही कुछ और फिर भी मुझे सिंगापुर नहीं जाने दिया जा रहा।’
इसी के साथ उन्होंने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जी दरअसल उन्होंने कहा, ‘मैं केंद्र से अपील करता हूं कि जिन चीजों पर जीएसटी लगा है, उसे वापस लें। आज महंगाई बढ़ रही है। हमने बिजली पानी मुफ्त कर रखा है, इस महंगाई में दिल्ली सरकार लोगों राहत दे रही है।’
क्या है मामला? – जी दरअसल सिंगापुर सरकार ने एक सम्मेलन के लिए दिल्ली सरकार को न्योता भेजा था। वहीं इसमें सीएम केजरीवाल को दिल्ली मॉडल पेश करना था, हालाँकि उन्हें सिंगापुर जाने की परमिशन नहीं मिली है और इसी को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। केवल यही नहीं बल्कि इसको लेकर केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India