अपने अतरंगी फैशन के जरिए उर्फी जावेद रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। उनके टीवी सीरियल के बारे में भले ही कोई जाने या ना जाने लेकिन उनके लुक्स के लाखों फैन्स फैन्स हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी के वीडियोज आए दिन वायरल होते हैं। बिंदास और बेबाक उर्फी हमेशा अपने कपड़ों से कुछ ना कुछ प्रयोग करती रहती हैं। बुधवार को उन्हें पपराजी ने एक बार फिर से मुंबई में स्पॉट किया। उनका रिवीलिंग लुक जिसने भी देखा वो देखता रह गया।
यूजर्स ने किया ट्रोल
वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। वीडियो सामने आने के बाद उर्फी को एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘मशहूर होने के लिए कुछ भी।‘ एक अन्य ने लिखा, ‘उसके कपड़े की सिलाई किसी सस्ते दर्जी से हुई मालूम पड़ती है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘ड्रेस की बेइज्जती।‘
रणवीर ने बताया फैशन आइकन
हाल ही में उर्फी जावेद उस वक्त बेहद खुशी हुई जब रणवीर सिंह ने ‘कॉफी विद करण 7‘ में उन्हें फैशन आइकन बताया। उर्फी ने कहा कि इस पर उनके लिए यकीन करना मुश्किल है। वो दीपिका पादुकोण जैसा फील कर रही हैं। रणवीर के कमेंट के बाद उर्फी जब स्पॉट हुईं तो उन्होंने एक टीशर्ट पहनी थी जिस पर रणवीर की फोटो छपी थी।