नई दिल्ली 20 नवम्बर।कांग्रेस कार्यसमिति के पार्टी अध्यक्ष चुनने का कार्यक्रम आज घोषित किए जाने के साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दिसम्बर में कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभाल लेने की उम्मीद है।
कांग्रेस कार्यसमिति की आज यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर हुई बैठक में पार्टी अध्यक्ष चुनने के कार्यक्रम को तय किया गया।पार्टी के आन्तरिक चुनावों की अधिसूचना पहली दिसम्बर को जारी की जायेगी और 16 दिसम्बर को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती 19 दिसम्बर को की जायेगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पी0 चिदम्बरम भी बैठक में शामिल हुए।पार्टी सूत्रों के अनुसार श्री राहुल गांधी के अध्यक्ष पद के एकमात्र उम्मीदवार रहने की उम्मीद है।
निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव पूरे कराने के लिए 31 दिसम्बर तक की समयसीमा रखी है।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि वह बहानेबाजी करके संसद के शीतकालीन अधिवेशन को टाल रही है। उन्होंने कहा कि उसका ऐसा सोचना गलत है कि लोकतंत्र के मन्दिर- संसद की कार्यवाही रोककर गुजरात चुनावों से पहले अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से बच जायेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India