 लखनऊ 21 नवम्बर।उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान कल होगा। शहरी स्थानीय निकायों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है।
लखनऊ 21 नवम्बर।उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान कल होगा। शहरी स्थानीय निकायों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है।
इस चरण में दस हजार तीन सौ 17 महिलाओं समेत 26 हजार तीन सौ 56 उम्मीदवार मैदान में हैं।मतदान के पहले चरण में एक करोड़ दस लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 11 हजार छह सौ 83 मतदान केंद्र बनाए गये हैं।
मेरठ, आगरा, कानपुर, फैजाबाद और गोरखपुर के पांच नगर-निगमों और 24 जिलों के 71 नगर पालिका परिषदों और 154 नगर पंचायतों सहित कुल 230 नगर निकायों में कल मतदान होना है। सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्ष समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस सहित राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं और इनके प्रमुख नेताओं ने सघन प्रचार अभियान भी चलाया है।
निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने चुनाव तैयारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की है।स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां और पीएसी की 70 कंपनियां तैनात की गई है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					