Friday , January 10 2025
Home / मनोरंजन / आमिर खान ने बताया बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का राज

आमिर खान ने बताया बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का राज

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में करण जौहर (Karan Johar) के शो कॉफी विद करण 7 (Koffee with Karan 7) में पहुंचे। शो में आमिर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी मौजूद रहीं। शो में करण जौहर के साथ बातचीत में आमिर- करीना ने कई सवालों के मजेदार और खुलकर जवाब दिए। ऐसे में आमिर ने बीते कुछ वक्त में बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह बताई और साथ ही कहा कि वो लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर तनाव में हैं।

क्यों फ्लॉप हो रहीं बॉलीवुड फिल्में
बीते कुछ वक्त में इस साल कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं। ‘जर्सी’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘धाकड़’, ‘अटैक’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘शमशेरा’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं,वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्में जमकर कमाई कर रही है। इस पर आमिर ने कहा, ‘हमारे फिल्म मेकर्स ऐसी स्टोरी ले रहे है, जिसे देखने में इंडिया के लोग इंटरेस्टेड नहीं है। इन स्टोरी से लोग अपने आप को जोड़ नहीं पा रहे है। वही दूसरी तरफ साउथ की फिल्मों से दर्शक अपने आप जोड़ पा रहे है, जिसके चलते उनकी फिल्में काफी दमदार परफॉर्मेंस दे रही हैं।’

लाल सिंह चड्ढा के लिए तनाव में हैं आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर भी आमिर ने रिएक्ट किया। करण ने आमिर से पूछा कि क्या आप इसको लेकर तनाव में हैं? जिस पर आमिर ने कहा, ‘बेशक तनाव में हूं, कैसे सवाल पूछ रहा है यार।’ वहीं करीना इस बात से हैरान दिखीं और कहा- ‘क्या सच में?’ इस पर आमिर ने आगे कहा, ‘हम ने एक अच्छी फिल्म बनाई है और अद्वैत ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन अगर फिल्म भी फिल्म लोगों को पसंद नहीं आई तो दिल टूट जाएगा।’

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर आमिर
याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर रिएक्ट किया था। आमिर खान ने कहा था, “‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोग जो अपने दिल से ऐसा कह रहे हैं, उनका मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। कुछ लोग ऐसा मानते हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।’